सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक 25.02.2025 को पुलिस व खनन विभाग की टीम के संयुक्त अभियान के क्रम में खान निरीक्षक श्री मनोज कुमार के तहरीर के आधार पर 01 अदद ट्रक वाहन यूपी 64 बीटी 6576 पर (32 घनमीटर गिट्टी लदा हुआ) व 01 नफर अभियुक्त साजन कुमार पुत्र लल्लू निवासी कोलान बस्ती, पोस्ट गुर्मा थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 206/2025 धारा 281, 303(2), 317(2), 61(2) भारतीय न्याय सहिता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिवाहन नियमावली ,4/21 खान व खनिज अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त साजन कुमार उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। वाहन स्वामी, वाहन को पास कराने वाले ब्लैक स्कार्पियो, एक अन्य पासर व स्टोन क्रेशर कम्पनी के मालिक को वांछित किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरणः साजन कुमार पुत्र लल्लू निवासी कोलान बस्ती, पोस्ट गुर्मा थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
वांछित अभियुक्तगण का विवरण- 1.उक्त वाहन स्वामी राहुल कुमार पुत्र शम्भू केशरी निवासी नन्दना थाना रायपुर जनपद सोनभद्र। 2.वाहन को पास कराने वाले ब्लैक स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 64 एजेड 8515 के स्वामी।3.वाहन को पास कराने वाले रोहित केशरी
4.वाहन में बिना खनिज प्रपत्र के गिट्टी लोड कराने वाले स्टोन क्रेशर निषाद स्टोन क्रेशिंग कम्पनी के मालिक लक्ष्मीनारायण पुत्र शम्भूनाथ निवासी डाला बाजार कोटा ओबरा थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद ट्रक वाहन संख्या यूपी 64बी टी 6576 पर (32 घनमीटर गिट्टी लदा हुआ।