समाज जागरण
मनोज यादव ब्यूरो अमेठी
गौरीगंज/अमेठी
प्रशासन द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाकर जी एस जमीन व तालाब की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्ति करा रही है। विदित हो कि विगत दिवस तहसील प्रशासन ने गौरीगंज के रमईपुर में गाटा संख्या 462 सरकारी अभिलेखों में दर्ज तालाब का रकबा 4.562 हेक्टेयर जो कि भूमाफियों के चंगुल में था। जिसकी शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार तहसीलदार दिग्विजय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व कर्मी की टीम के देखरेख में भूमि की पैमाईश कराकर तालाब के 25 वर्ष से काबिज लोगो के चंगुल से मुक्ति कराया। नायब तहसीलदार ने कहा कि यह अभियान जी एस जमीन, चरागाह को सुरक्षित होने तक लगातार चलता रहेगा। मौकास्थल पर शांति व्यवस्था बहाली के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।