देर रात तक उड़ते रहे अबीर और गुलाल
बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
संवाददाता/ अरुण पाण्डेय (गुरूजी)
दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। घोरावल नगर में एक निजी मैरिज हाल में मंगलवार की रात अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य क्षेत्रीय समिति घोरावल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार अध्यक्ष मातृ श्री ग्रीन सोलर एनर्जी वाराणसी के तथा विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमओ मिर्जापुर डॉक्टर एसपी गुप्ता, महासभा राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष नंदलाल उमर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में समाज में युवाओं को शिक्षा के साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे आने की अपील की। उन्होंने महासभा द्वारा गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास संभव है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एस पी गुप्ता ने शासन द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान सेवा की जानकारी दी ।साथ ही छात्रों को लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई जारी रखने की अपील की। आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार ने महासभा द्वारा पूरे देश में जनगणना कार्यक्रम लागू किए जाने, मोबाइल डायरेक्टरी योजना लागू किए जाने तथा समाज में लोगों को एकजुट होकर रचनात्मक कार्यों के लिए आगे आने की अपील की। होली मिलन समारोह में वाराणसी, कछवा बाजार, मिर्जापुर भदोही, रामगढ़, रावर्टसगंज, चुर्क, राजगढ़, कलवारी, अनपरा, रेणुकूट सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर स्थानीय नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य, संगीत एवं नाटक का प्रदर्शन किया गया जो काफी आकर्षक एवं सराहनीय रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन सीमा गुप्ता तथा मंच का संचालन रविंद्र कुमार ने किया। उक्त अवसर पर आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष नंदलाल उमर ने किया। प्रमुख रूप से प्रयाग दास, अभिषेक कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, रविंद्र उमर, धीरज कुमार, महासभा कार्य समिति सदस्य अमरेश चंद्र, कृष्ण कुमार किसानू, अरविंद कुमार, राहुल कुमार, कृष्ण चंद, कृपा शंकर, अवधेश कुमार, अनूप कुमार, अशोक कुमार, रविंद्र, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।