🛑 एस एस बी की सजगता व सतर्कता के कारण संदिग्ध तिब्बती नागरिक हिरासत में
दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया (किशनगंज) । भारत – पाकिस्तान तनाव के मद्देनज़र इंडो -नेपाल सीमा के गलगलिया, डेंगूजोत आदि नाका पर एस एस बी द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। एस एस बी 41वीं बटालियन के जवानों द्वारा हर आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की गहन जाँच की जा रही है । इसी क्रम में एस एस बी 41वीं बटालियन अंतर्गत भातगाँव कंपनी की पेट्रोलिंग पार्टी ने गुरुवार को एक संदिग्ध तिब्बती नागरिक को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिये गये संदिग्ध तिब्बती नागरिक का नाम 45 वर्षीय ल्हुन्डुप देचेन बताया गया है ।
एस एस बी से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पूछताछ दौरान पता चला कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध तिब्बती नागरिक वर्ष 2000 में भारत आया था और तब से वह कर्नाटक में एक तिब्बती शरणार्थी शिविर में रह रहा था। उसके आधार कार्ड पर उसका पता ड्रेपुंग गोमांग मठ, मुंडगोड, तिब्बती कॉलोनी, उत्तर कन्नड़, कर्नाटक है । वह 18 से 22 साल तक भारत में रहा । बताया गया कि वह ज़्यादातर कर्नाटक और बीच-बीच में धर्मशाला या देश भर के दूसरे टीआर कैंपों में रहा ।
पिछले एक साल से उक्त संदिग्ध तिब्बती नागरिक नेपाल के दक्षिण काली के फारपिंग में ध्यान के उद्देश्य से रह रहा था। 24 अप्रैल 2025 को उक्त संदिग्ध तिब्बती नागरिक भारत-नेपाल सीमा के बीरगंज-रक्सौल ट्रांजिट रूट से भारत आया और ट्रेन से यात्रा करते हुए चंडीगढ़ गया था। वहां से
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) गया । धर्मशाला में उसने दिल्ली से बागडोगरा के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की। गुरुवार को वह बागडोगरा पहुंचने के बाद इंडो – नेपाल सीमा पार कर नेपाल जाने के लिए गलगलिया के पास भातगांव पहुंचा । जहाँ उसे कुछ लोगों द्वारा डेंगूजोत के अनाधिकृत मार्ग से सीमा पार करवाने का वादा किया था । जब उक्त संदिग्ध तिब्बती नागरिक अनाधिकृत रोड से भारत से नेपाल जा रहा था, उसी दौरान एस एस बी 41वीं बटालियन अंतर्गत भातगाँव कंपनी की पेट्रोलिंग पार्टी ने रोक कर पूछताछ की । पूछताछ के दौरान शक होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया । बताया गया कि इंडो – नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-101 के पास से गुजरने वाली मार्ग अनधिकृत है। तिब्बती नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते समय, भारत से नेपाल जाते समय उचित निकास परमिट की आवश्यकता होती है और केवल निर्दिष्ट मार्ग से ही (चेक-पोस्ट के माध्यम ) जाने की अनुमति होती है ।
एस एस बी द्वारा संदिग्ध तिब्बती नागरिक से विस्तृत संयुक्त पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु खोरीबारी थाना पुलिस को सौंप दिया गया ।