सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। समाज जागरण
सोनभद्र। आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकालकर राष्ट्रपति नामित ज्ञापन जिलाधिकारी नामित एसडीएम को देकर बुलंद की आवाज।
आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि अनु० जाति, अनु०जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज पर किये जा रहे अन्याय अत्याचार एवं उत्पीड़न और मथुरा की घटना में सांसद एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले के विरोध में ज्ञापन-दिया गया ।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि उ०प्र० में वर्तमान भाजपा सरकार में प्रत्येक दिन किसी न किसी जनपद में सामन्तवादी मानसिकता एवं जातिवादी मानसिकता से ग्रसित आसामाजिक लोगों के द्वारा लगातार एक के बाद एक अनेकों घटनायें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के गरीब एवं कमजोर लोगों पर जान लेवा मारपीट, हत्या एवं बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं भाजपा सरकार इन लोगों पर होने वाली घटनाओं को रोक नहीं पा रही है। इसी प्रकार की घटनाएँ मथुरा जनपद में पिछले पन्द्रह दिन के अन्दर तीन स्थानों पर हुई है। पहली घटना गांव सिर्रेला थाना माँट में पिछड़े वर्ग के वासुदेव बघेल युवक की हत्या की गई।
दूसरी घटना गांव करनावल थाना रिफाइनरी में अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी से पहले ही एक राय होकर बेटियों पर एवं बाराती एवं घरातियों पर लाठी, डण्डों से हमला किया मारपीट की गई बारात नहीं चढ़ी शादी भी नहीं होने दी. आज भी दोनों दुल्हन बनी लड़कियां एवं परिवारजन रो रहे हैं।
तीसरी घटना गांव भगत सिंह नगलिया थाना सुरीर में हुई इसमें चन्द्रपाल एवं इनके परिवारीजनों के घर पर आकर फायरिंग की गई एवं हमला बोला गया इसमें तीन लोगों को गम्भीर चोटे आयी हैं।
चौथी घटना गांव कालिन्दी थाना सरदना जनपद मेरठ में बारात पर लाठी-डण्डों से हमला किया बारातियों को मारा पीटा गया एवं दुल्हन का जेवर आदि सामान लूट लिया बारात चढ़ने नहीं दी।
वही उपरोक्त ताबड़तोड़ घटनाओं से पूरा मथुरा जनपद एवं उ०प्र० के गरीब कमजोर लोगों में भय व्याप्त हो गया।
वही पीड़ित परिवारीजनों से इनके दुःख में मिलने हेतु एवं इनके ऊपर होने वाले अन्याय अत्याचार को सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों को इनकी सुरक्षा व्यवस्था कराने हेतु दिनांक 28 फरवरी को भीम आर्मी के चीफ एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना से लोकप्रिय सांसद एडवोकेट भाई चन्द्रशेखर आजाद जी तीनों घटना स्थलों पर गये। घटना स्थल थाना सुरीर के पास पहुँचने से पहले ही माननीय सांसद जी के साथ चल रही कार्यकर्ताओं की काफिले की गाड़ियों पर विरोधियों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस की मौजूदगी में हमला बोल दिया। पुलिस के अधिकारी कुछ सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर पाये, इतना ही नहीं पीड़ितों से मिलने के बाद लौटते समय भी पुनः हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में ही हमला बोला। इन हमलों से हमारे साथ चल रही गाड़ियों को तोड़ा गया हमारे कई कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल भी हुए हैं।
महोदय आपसे अनुरोध करते हुए माँग की जाती है कि ऐसी घटनाओं को उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार रोक नहीं पा रही है कृपया करके उ०प्र० में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये तथा कमजोर लोगों की सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक कदम उठाते हुए तत्काल अनु० जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों पर होने वाले उत्पीड़न तथा अन्याय अत्याचार को रोका जाये। भविष्य में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या नेताओं के काफिलों पर इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायें। गांव सिर्रेला थाना माँट के मृतक परिवारजनों को पच्चीस लाख रूपये सहायता राशि दी जाये। गांव भगत सिंह नगलिया थाना सुरीर के घायलो को पाँच-पाँच लाख रूपये दिये जाये इन्हें तत्काल आत्मरक्षा के लिए लाईसेंस दिये जाये तथा इनकी सुरक्षा हेतु फोर्स लगाया जाये। दोषी लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।
आगे कहा कि यदि हमारी माँगे नहीं मानी गई तो हमारी पार्टी आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रथम चरण में 3 मार्च को सभी जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा।
दूसरे चरण में आगामी 10 मार्च को लखनऊ में विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस दौरान चंद्रशेखर कुमार, राहुल, संजय, विनोद, डॉ सुरेंद्र अरुण कुमार, रोहित कुमार, सुरेंद्र, संदीप, पवन, अमित आदि लोग मौजूद रहे।