बगोदर विधायक ने रखी पुलिया की आधारशिला।

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़: प्रखंड अंतर्गत बराई गांव में बड़की बांध पर जिला योजना अनाबद्ध निधि मद से पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने किया। उक्त पुलिया का निर्माण जिला योजना अनाबद्ध निधि के लगभग 53 लाख रुपए की राशि से बनेगा।शिलान्यास स्थल पर लोगों को संबोधित करते विधायक महतो ने कहा कि सड़क और पुल-पुलिया किसी भी क्षेत्र के विकास की पहली कड़ी है। बड़की बांध पर पुल के नहीं होने से आवागमन में दिक्कत होती थी। ये पुलिया बन जाने से कई गांवों का आवागमन में सुगम होगी।वहीं काली मंदिर से बांध तक पक्की सड़क बनाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।मौके पर जिला परिषद सदस्य शेख तैयब,दिलीप महतो,योगेंद्र यादव,अशोक मंडल,मुन्ना कुमार,मनोज कुमार,संदीप मंडल,घनश्याम रजक,सोनू साव,उमेश रजक, कारू सिंह,हिरामन ठाकुर,मनोज मंडल,अमजद अंसारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें।