बीजेपी सरकार हवा में विकास करने का कार्य कर रही है: प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल

मन्नू पांडेय के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

पीडीए जन चौपाल के माध्यम से संविधान बचाने का काम कर रही है सपा

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश महासचिव लोहिया वाहिनी मन्नू पांडेय के निवास पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर शनिवार को जनपद सोनभद्र जन चौपाल के माध्यम से संविधान बचाने वह डबल इंजन की सरकार के विकास को लेकर आम जनमानस को बताने और खोखली सरकार के खोखले वादों को इम जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है ।
उसी क्रम में पाल ने बताया कि हवा हवाई विकास करने का दावा कर रही भाजपा सरकार की पोल खोलने को लेकर चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचने का काम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कर रहे हैं ।
इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद दुबे, राम भरोसे सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, अनिल प्रधान, अशोक सिंह, पटेल, सुनील कुमार गौड़, जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, सुरेश यादव, रामप्यारे सिंह पटेल, सरदार पारब्रह्म सिंह, लाल बहादुर पाल, पवन पटेल, सत्येंद्र ओझा, त्रिपुरारी गौड़, परमेश्वर यादव, बाबूलाल यादव के सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply