संदिग्ध परिस्थितियों लापता युवक का शव डिस्चार्ज चैनल में उतराया मिला।

ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण।

अनपरा/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के डिबुलगंज डिस्चार्ज चैनल में एक युवक का उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर आगे की कार्यवाई में जुट गई। नगर पंचायत अनपरा भगतसिंह नगर वार्ड 2 मोहल्ला डिबुलगंज निवासी जगरनाथ धरकार ने मंगलवार की अपराह्न स्थानीय थाना को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरा पुत्र दो दिन से गायब हैं। काफी खोजबीन किया लेकिन कही पता नहीं चला प्रसाशन से बेटे को सकुशल खोजे जाने की मांग की थी।आज सुबह डिसचार्ज चैनल में एक युवक का उतराया शव मिलने की सूचना पर गया देखा तो शव की शिनाख्त धर्मवीर धरकार उम्र 22 वर्ष पुत्र जगर नाथ के रूप में हुई। मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस शव का पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज कर मौत के हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का मामला सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply