गंभीर रूप से घायल हुए कार सवार
समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी – जौनपुर हाइवे पर स्थित सुरही के मित्रा गेस्ट हाउस के सामने अवैध डिवाइडर कटिंग से सड़क पार कर रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक कार खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे कार के परखचे उड़ गए। घटना शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे की है।
बताया जाता है कि मेरठ निवासी कार चालक वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। तभी हाइवे पर बने अवैध डिवाइडर से सहमलपुर जलालपुर जौनपुर निवासी अभिषेक यादव अचानक सड़क पार करने लगा तभी कार सवार बाइक को बचाने के चक्कर मे खड़ी कंटेनर में जा भिड़े। जिससे कार के जहां परखचे उड़ गए, वही उसमे सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुचे केसरिया भारत के प्रदेश अध्यक्ष गौरीश सिंह ने एम्बुलेंस ने पीएचसी पिंडरा व पीएचसी रेहटी जलालपुर जौनपुर भिजवाया। जहां सभी की हालत ठीक बताई जाती है। सभी घायलों के हाथ, पैर व सिर में गम्भीर चोटें आईं। पिंडरा पीएचसी पर पहुचे कार सवार अभिषेक यादव निवासी कानपुर के पैर टूट गया वही सिर में चोटे आई। वही बाइक सवार को हल्की चोटें आईं। मौके पर पहुची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व कंटेनर को हटवाया। तब आवागमन सामान्य हो पाया।