होली में जुलूस निकालने वाले कमेटी को थाने में देना होगा आवेदन :- थानाध्यक्ष देव

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता

औरंगाबाद (बिहार) 2 मार्च 2023 :-
औरंगाबाद जिले के देव थाना परिसर में देव प्रमुख मानमती देवी थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे, देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, के नेतृत्व में होली एवं शब ए बरात को लेकर शांति समिति का बैठक की गई बैठक। इस बैठक मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी के साथ-साथ हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

बैठक में देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने दोनों समुदाय के लोगों से बारी बारी कहा पर क्या समस्या होगा उसके बारे में जानकारी ली, और कहा कि दोनों समुदाय के लोगों ने अपना-अपना पर्व भाईचारे के साथ मनाएं। होली में डीजे नहीं बजेगा किसी कमेटी को किसी तरह का जुलूस निकालने के लिए देव थाना आकर आवेदन देना होगा। किसी तरह का हाला हंगामा ना करें किसी तरह के कोई दिक्कत हो तो थाने का सूचित करें।

क्योंकि शरारती लोगों पर पुलिस के पैनी नजर रहेगा। वीडियो कुंदन कुमार ने कहा कि होली पर्व जीवन में बहुत भाग्य से मिलता है इसलिए आप लोग एक परिवार की तरह होली मनाएं। किसी तरह का कोई अफवाह में ना पड़े। बैठक में उप चेयरमैन गोलू कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अप्पू सिंह, वार्ड सदस्य पंकज कुमार यादव, अमोद कुमार, समाजसेवी नंदलाल मेहता, मुनीर खान के साथ-साथ देव क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे