मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य हुआ संपन्न ।

आंगनवाड़ी भवन का हुआ उद्घाटन

दानगंजः

विकासखंड चोलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखी में मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी के निर्देश पर आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक समपन्न कराया गया । नव निर्मित आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य के पश्चात खंड विकास अधिकारी चोलापुर शिवनारायण सिंह , व सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी चोलापुर के उपस्थिति में उक्त नव निर्मित आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के पश्चात आंगनवाड़ी भवन का चाबी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शकुंतला देवी को सौंप दिया । आंगनवाड़ी के नन्हे मुन्ने छात्रों में ग्राम विकास अधिकारी उपेंद्र कुमार दीक्षित के द्वारा उपहार स्वरूप कॉपी,पेंसिल, रबड़ , का वितरण किया गया । आंगनवाड़ी भवन के उद्घाटन में उपस्थित स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया । नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन बनने व उक्त भवन के उद्घाटन से बच्चों में काफी हर्ष रहा । पठन पाठन की सामग्री उपहार स्वरूप पा कर बच्चे काफी खुशियां दिखे । आंगनवाड़ी भवन उद्घाटन में उपस्थित भाजपा चोलापुर मंडल महामंत्री अरबिन्द सेठ ,विनोद सिंह,दीपक सिंह,डॉ॰ कौशल कुमार सिंह , रोहित सिंह , विकास सिंह ,राम सिंह, पूर्व प्रधान लालजी गौंड़ , सदाबृक्ष चौहान, पप्पू राजभर, महंत लाल चौहान ,रूपचन्दपुर ग्राम प्रधान रामा राजभर, ग्राम रोजगार सेवक सर्वेश सिंह समेत उक्त ग्राम पंचायत व क्षेत्र के सैकड़ो सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply