चोरों का हौसला बुलंद, आटो की बैटरी रात्रि मे हुई गायब।

दैनिक समाज जागरण

डाला/ सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित लक्ष्मण नगर वार्ड नम्बर 10 में आटो रिक्शा का बैटरी रात्रि में चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डाला नगर के लक्ष्मण नगर निवासी आटो चालक अनुज पांडेय की आटो रिक्शा से बैटरी चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि शनिवार की शाम वे अपना रिक्शा घर के बाहर खड़ा करके घर में सोने के लिए चला गया रविवार की सुबह जब आटो रिक्शा को देखा तो उसमें से बैटरी गायब था जिसकी सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से डाला चौकी को देकर न्याय की गुहार लगाते हुए चोरी की घटनाओं को रोकने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply