जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुए लोगों की शिकायतें सुनी।

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता देवीदीन निवासी बलापुर (मजरा रायगढ़) ने शिकायत किया कि प्रार्थी मेहनत मजदूरी करके कच्चा मकान बनाया था जिसको प्रार्थी के लड़के पप्पू सरोज ने जबरन जेसीबी बुलवाकर गिरा दिया, प्रार्थी थाना महेशगंज में प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ महेशगंज को शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने निर्देशित किया है। कुसुम देवी निवासी महेवा मोहनपुर थाना हथिगंवा ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी की सगी बहन शिवरानी देवी ने प्रार्थिनी को मारपीट कर घर से निकाल दिया, इसके सम्बन्ध में प्रार्थिनी ने कई बर थाना हथिगंवा में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ हथिगंवा जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें ।शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े।