दैनिक समाज जागरण विकास शर्मा
जनपद बिजनौर। जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर 34 नवजात बच्चियों के लिए दो-दो सेट गर्म वस्त्र, माता के लिये गर्म शॉल, पोष्टिक सामग्री युक्त लड्डू एवं प्रोटिनेक्स पाॅउडर का वितरण किया गया तथा नवजात बच्चियों की माताओं को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चियों की माताओं एंव परिवारजनों को बधाई देते हुए कहा कि आप धन्य हैं कि आपके परिवार में बेटी का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी एक समान, बेटी बोझ नहीं है, बेटी ही परिवार चलाती है। उन्होेंने कहा कि बेटी के बिना परिवार की कल्पना करना सम्भव नहीं है बेटी दो कुलों को जोडती है। उन्होंने कहा कि बेटी माता-पिता पर बोझ है, की धारणा स्वयं बेटियों नेे अपनी मेहनत, प्रतिभाओं और साहस के बल पर गलत साबित किया हैं आज बेटियां समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी तरह से बेटे से कम नहीं हं वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं से अपना एंव अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक महत्वाकांक्षी योजना है जो बच्चियों के भविष्य सुधारने में सहायक होगी व उनके बेहतर कल को सशक्त बनायेगी। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों व परिवारजनों से पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई परेशानी चिकित्सालय में नहीं है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योजनान्तर्गत बालिका के जन्म पर रू० 2000, 1 वर्ष का टीकाकरण पूर्ण होने पर रू0 1000, कक्षा 1 में प्रवेश पर रू0 2000, कक्षा 6 में प्रवेश पर रू० 2000, कक्षा 9 में प्रवेश पर रू0 3000, कक्षा 10 व 12 उत्तीर्ण कर स्नातक या 2 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश पर रू0 5000 दिए जाएगें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ प्रभा सिंह, सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।