जिलाधिकारी ने रूपये 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं/निर्माण कार्यो की समीक्षा की

दैनिक समाज जागरण
दिनांक 15 फरवरी 2025 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कल देर सायंकाल रूपये 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं/निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने पिछली मासिक बैठक में दिये गये निर्देशों एवं प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजनाओं/निर्माण कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है उनकी कमेटी बनाकर जांच कर एक सप्ताह में हैण्डओवर कर दिया जाये। हैण्डओवर के बाद सम्बन्धित विभाग उसका संचालन करें जिससे जनसामान्य व प्रशासकीय हित में कार्य किये जाये। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं में रिवाइज्ड इस्टीमेट बने है उन्हें तत्काल प्रभाव से भेजवाया जाये। परियोजनाआेंं के कार्यो के पूर्ण करने की तिथि जो दर्शायी जाये उसी तिथि के अन्दर परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कराया जाये। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने परियोजनाओं के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को देखें और जो भी कमियां दिखायी दें उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को अवगत कराते हुये दुरूस्त करायें नही ंतो स्वयं की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनका भुगतान समय से किया जाये। सभी विभाग गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य को करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को लम्बित कदापि न रखा जाये, निर्माणपरक कार्यो में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये, यदि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पायी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply