दैनिक समाज जागरण
सम्भल/बहजोई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हुआ। जिलाधिकारी डॉ.राजेन्द्र पैंसिया द्वारा मूल्यांकन केन्द्र हीरा देवी तोता राम कन्या इंटर कॉलेज बहजोई का आज निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं में शब्दों की त्रुटियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुणवत्ता पूर्ण किया जाए तथा व्याकरण एवं शब्दों तथा वाक्यों की त्रुटियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षकों के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन को लेकर एक बैठक 20 मार्च को की जाए । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।