डीपीआरओ ने पंचायत भवन धरमपुर एवं सराय सुजान का किया औचक निरीक्षण।


समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे ने विकास खण्ड मानधाता के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर व सराय सुजान के पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत धरमपुर में पंचायत भवन के निरीक्षण में पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया, ग्राम पंचायत में पंचायत भवन क्रियाशील नही पाया गया। पंचायत सचिवालय में विद्युत कनेक्शन नही पाया गया जिस पर तत्काल विद्युत कनेक्शन कराने हेतु प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व से जन सेवा केन्द्र नही चल रहा है, पंचायत सहायक के द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की गयी है जिस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि पंचायत सहायक द्वारा प्रति सप्ताह कम से कम 05 दिन जन सेवा नही दी जाती है तो 07 दिन का मानदेय काटने के साथ-साथ सेवा से बाहर किये जाने का प्रस्ताव पारित किया जाये। पंचायत सचिवालय में रखे गये समान जैसे कुर्सी, मेज आदि इधर-उधर फेके/टूटे-फूटे पाये गये। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय में कोई अभिलेख नही रखा गया था जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा जान बूझकर उच्चाधिकारियों के आदेशों के अवहेलना की जा रही है जबकि शासन द्वारा स्पष्ट आदेश है कि ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में तत्काल ग्राम पंचायत सचिवालय संचालित करते हुये समस्त अभिलेख सचिवालय पर ही रखा जाये। सचिव द्वारा जानबूझ कर अभिलेख नहीं रखे गये जिससे इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गयी। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती शर्मा, ग्राम प्रधान सादिक अली व पंचायत सहायक एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) उपस्थित रहे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सराय सुजान के पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया, निर्मित पंचायत भवन में 02 कमरे, एक हाल व शौचालय बना पाया गया। खिड़की, दरवाजे लगे हुये पाये गये, पूरे पंचायत भवन में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व पंचायत सहायक द्वारा जल निगम के मजदूरों को खाना बनाने के साथ-साथ रहने के लिये दिया गया। पंचायत सचिवालय कार्यालय के रूप में संचालित नही पाया गया। पंचायत भवन में कम्बल सीमेन्ट की बोरी एवं खाना बनाने के बर्तन के साथ-साथ पूरे पंचायत भवन में गन्दगी व्याप्त पायी गयी। इसके लिये ग्राम प्रधान को 95(जी0) की नोटिस एवं पंचायत सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ सफाई कर्मी को नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत सराय सुजान में सामुदायिक शौचालय क्रियाशील पाया गया, जांच के समय केयर टेकर उपस्थित नही पाये गये। सामुदायिक शौचालय के आस-पास पायी गयी गन्दगी को तत्काल साफ कराये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत में आरआर केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण है परन्तु संचालित नही है जिसके लिये प्रधान को नोटिस व सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही तथा सफाई कर्मी को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पं0) काशीनाथ वर्मा, खण्ड प्रेरक रोहित सिंह, पंचायत सहायक रीना मौर्या उपस्थित रही।

Leave a Reply