अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां अमलाई क्षेत्र के हर वार्ड का चाहूंमुखी विकास किया जा रहा है विकास का यह करवा अनवरत जारी रहेगा हर वार्ड के गलियों में पक्की सड़क नल सहज हर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है यह बातें नगर परिषद बरगवां अमलाई के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी ने बताई है जिस पर प्रमुखता उन्होंने सड़क बिजली बच्चों के खेल मैदान और वार्डों में निर्मित सड़क के डामरीकरण पर जोर डाला है वहीं लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े संजय नगर कॉलोनी के पुनः स्थापना के लिए भी एसईसीएल से मांग की थी वही आम चर्चा में डॉ राज तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से अमलाई देवहरा मुख्य मार्ग जो पूर्ण रूप से जर्जर हालत पर थी जिसके लिए कई बार हड़ताल और आंदोलन भी किया गया जिसमें संजय नगर देवहरा सहित अमलाई की जनता का भी पूर्ण समर्थन उस आंदोलन में मिला जिससे अब खासकर बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी अब बरसात के दिनों में भी अमलाई से देवहरा आवागमन करने में आम जनमानस और मेरे नगर परिषद वासियों को बेहतर ढंग से आवाजाही करने में आसानी होगी वहीं उन्होंने यह भी बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के साथ चुनाव के दौरान जो वादा था उसे मैं बारी-बारी से पूरा कर रहा हूं वहीं उन्होंने सभी नगर परिषद वार्ड वासियों से अपील की है कि अपने नगर परिषद को स्वच्छ व सुंदर बनाने के सपने को साकार करने में अपना सहयोग निभाएं।
सड़कों के मामले में आत्मनिर्भर बना देवहरा अमलाई डॉ तिवारी
नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी ने 2 साल 2 महीने में किए गए नगर परिषद बरगवां अमलाई की विभिन्न समस्याओं का किया गया निराकरण और विकास की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 11 में देवहरा से संजय नगर मार्ग का डामरीकरण जो एक करोड़ की लागत से किया जा चुका है वहीं वार्ड क्रमांक 11 में सकोला बस्ती मार्ग में भी सड़क का डामरीकरण 50 लाख की लागत से किया जा चुका है सकोला से रेलवे क्रासिंग तक 50 लाख की लागत से जर्जर सड़क का डामरीकरण किया जा चुका है वही देवहरा बस स्टैंड से धनपुरी ओसीएम तक लगभग 1 करोड़ की लागत से जर्जर सड़क का डामरीकरण कार्य कराया गया वहीं धनपुरी ओसीएम सिद्ध बाबा मार्ग का कार्य डेढ़ करोड़ की लागत से संचालित है। संजय नगर में संपूर्ण मार्ग वेलकम गेट से डबल स्टोरी जो 1 करोड़ 90 लाख की लागत से किया जाना है। वही देवहरा वार्ड नंबर 10 में जेपी के घर से चंद्रशेखर बैगा के घर तक 10 लाख की लागत से सड़क का डामरीकरण किया गया है वही लंबे समय से अमलाई की जनता की मांग थी कि अमलाई से दुर्गा मंदिर मुख्य मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे किसी न किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे थे जिसका निराकरण भी किया जा रहा है जो सिद्ध बाबा मंदिर से अमलाई थाना तक 1 करोड़ 64 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। संजय नगर पुनःस्थापना जर्जर हालत में पड़े मकान का रिपेयरिंग कार्य 1 करोड़ 42 लाख की लागत से किया जाना है।
विद्युतीकरण और नल जल योजना पर भी दिया गया जोर
सड़क के इर्द-गिर्द अंधेरा और लोगों को सही ढंग से जल की आपूर्ति न हो पाने से गर्मी के महीना में भारी समस्या तो वहीं सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों को रात के समय में सड़क पर अंधेरा किसी न किसी प्रकार के दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी क्योंकि देवहरा से धनपुरी ओसीएम की ओर आते समय सड़क में पूर्ण रूप से अंधेरा रहता था जिस पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ने त्वरित जनता की मांग पर विद्युतीकरण का कार्य भी कराया है जिस पर देवहरा बस स्टैंड से धनपुरी ओसीएम तक अंधेरे की जगह अब रोशनी दिख रही है वहीं पानी की समस्या से परेशान इंदिरानगर से सकोल तक नल जल योजना का विस्तारीकरण किया गया है।
नए कार्य किए गए प्रस्तावित जिसे जल्द होगा कार्य प्रारंभ
नगर परिषद बरगवां अमलाई में तलैया तालाबों का सौंदर्यकरण का कार्य भी 57 लाख की लागत से किया जाना है जिस तालाब के किनारे बैठने की व्यवस्था और टहलने की व्यवस्था भी रहेगी जिससे आम जनमानस तालाब के किनारे उगते सूरज का स्मरण कर सकेंगे और अपना मनोरंजन कर पाएंगे वही बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित किया गया है जो की 1 करोड़ की लागत से किया जाना है जिसका कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाएगा।
अपने कार्यशाली से लोगों के दिलों में बनाई जगह
अगर देखा जाए तो आज के समय में राजनीति आम बात हो चुकी है कुर्ता पैजामा पहनकर जिंदाबाद के नारे लगाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी खुद को कुर्ता पैजामा वाला नेता न मानकर जनता की समस्या का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता है वैसे तो ऐसे कई शख्स हैं जो नगर परिषद क्षेत्र में निवासी है जो उपाध्यक्ष की छवि को धूमिल करने के लिए हर तरह के अथक प्रयास करने से गुरेज नहीं खाते बावजूद इसके उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी की कार्यशैली प्रत्येक आम और खास के दिलों में एक अलग ही जगह स्थापित की हुई है कारण बचपन से ही नेतागिरी देखते हुए और जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्होंने देखा है इसके बावजूद वह परस्पर लोगों के बीच अपना वक्त व्यतीत करते हैं वही सुबह जहां प्रत्येक दिन वह दिनचर्या के रूप में नगर परिषद के अनेक वार्डों में जाकर वार्ड वासियों की समस्याएं भी सुनते हैं और उसका निराकरण करने में लग जाते हैं देर शाम तक नगर के बड़े बुजुर्गों के बीच बैठकर सलाह मसौरा भी करते हैं जिससे कि वार्ड का विकास किसी भी प्रकार से पीछे ना रह जाए और लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो पाए।
वार्ड की जनता की समस्या से मुझे तकलीफ होती है प्रत्येक वार्ड वासी मेरा परिवार है