बी ई ओ बुढार एवं शाला प्राचार्य की जोड़ी वर्षों से फर्जी भर्ती के नाम चल रहे चाल।

शहडोल।विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती के नाम पर कारोबार किए जाने की खबर है और अतिथि शिक्षक भर्ती के योग्यता के नाम पर राशि की मांग किए जाने की भी खबर है सूत्र बताते हैं कि बिना एसएमसी एवं एसएमडीसी की कार्यवाही एवं बिना अतिथि भर्ती अनुमोदन पैनल के अनुमोदन के विद्यालयों के प्रधानों के ऊपर दबाव बनाकर बिना स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यवाही के भर्ती करवाई जा रही है यह खेल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुढार द्वारा सत्र 2020-21 से लेकर आज अनवरत जारी है विकासखंड बुढार के विद्यालयों जिसमें प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की सही जांच से इसका खुलासा किया जा सकता है। उक्त विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक संख्या एवं रिक्त पदों की जानकारी लेकर साथ ही एमसी की कार्यवाही पंजी का अवलोकन कर शिक्षक भर्ती की अनियमितता की जांच की जा सकती है बुढार ब्लाक अंतर्गत विद्यालयों के सदस्य शिक्षकों को उनके मनचाही विद्यालयों में संलग्न कर वहां अतिथि शिक्षकों की भर्ती ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमो को धता बताते हुए किया गया है और अतिथि शिक्षकों की भर्ती के एवज में लेनदेन किए जाने की भी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के विद्यालयों में पदस्थ महिला शिक्षकों को संतान पालन अवकाश स्वीकृत कर वहां अतिथि शिक्षक भर्ती कराई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि अभी हाल में ही प्राचार्य की हैसियत से प्राथमिक विद्यालय झगरहा में खुद आदेश करके भर्ती की गई है जबकि उक्त भर्ती का अधिकार एसएमसी स्कूल प्रबंधन समिति को है। लेकिन सब ने मनमाने ढंग से आदेश करते हुए भर्ती किया है इसी प्रकार यदि अन्य विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन समिति कार्यवाही पंजी एवं जिले के अनुमोदन के पात्रों को देखा जाए तो इनके कई कारनामों का खुलासा भी हो सकता हैl