समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी उ0 प्र0 प्रधानाचार्य परिषद वाराणसी मण्डल की शैक्षिक संगोष्ठी,सम्मेलन एवं सम्मान समारोह एस0 आर0 प्लेटिंनम इंग्लिश स्कूल हरहुआ में 10 बजे से आयोजित है। जिसमे प्रमुख विषय’शिक्षा, परीक्षा एवम मूल्यांकन’ होगा।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि आयुष राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डरो दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उ0 प्र0 प्रधानाचार्य परिषद डॉ0 हरेंद्र कुमार राय, अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद डॉ0 श्यामजीत सिंह यादव होंगे।
उक्त की जानकारी प्रबन्ध निदेशक एस0आर0 प्लेटिंनम इंग्लिश स्कूल हरहुआ ने दी है।