विद्युत विभाग ने रमेश तिवारी को दी भावभीनी विदाई

विजय तिवारी
अनूपपुर। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण केंद्र चचाई में 37 वर्षों तक अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले वरिष्ठ कर्मचारी रमेश तिवारी 28 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विद्युत वितरण केंद्र चचाई में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में अधीक्षण अभियंता शजी. पी. गोस्वामी ने रमेश तिवारी को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी ने अपने समर्पण, निष्ठा और अनुशासन के साथ विद्युत विभाग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो अनुकरणीय है इस अवसर पर विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने रमेश तिवारी के अनुभवों और सेवाओं को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। समारोह में उनके सहकर्मियों ने उनके योगदान को सराहा और उनके भविष्य के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

Leave a Reply