शहीद पत्रकार के परिजनों को किया गया सम्मानित

पत्रकार स्मृति दिवस समारोह का हुआ आयोजन

पुष्पा गुप्ता, संवाददाता दैनिक समाज जागरण डेहरी ऑन सोन रोहतास

लाख चुनौतियां आए, लेकिन पत्रकारिता के दौरान एक सफल पत्रकार अपनी जिम्मेवारी निभाता रहता है। ऐसे में पत्रकारों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उक्त बातें मंगलवार की शाम पाली रोड स्थित एक निजी होटल में रोहतास जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पत्रकार स्मृति दिवस समारोह में पत्रकारों ने कही। संरक्षक सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में अब तक पत्रकार रामबचन पांडेय, बच्चा सिंह, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। किंतु उन बहादुर शहीद पत्रकारों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। संघर्षों के बीच पत्रकार अपनी पत्रकारिता करते रहेंगे। अशोक पांडेय ने कहा कि उन्हें गर्व है, कि उनके पिता स्व रामबचन पांडेय ने समाचार लिखते हुए अपनी शहादत दे दी। जब हत्या हुई, थी उस दिन भी वे सिस्टम में भ्रष्टाचार के खिलाफ कलम चला रहे थे। पत्रकार जगनारायण पांडेय समेत अन्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकार स्मृति दिवस पर हम वीर शहीद पत्रकारों को याद करते हैं। इस प्रकार के आयोजन लगातार होने से पत्रकारों को संगठित होने का अवसर भी मिलता है। सभी पत्रकारों ने अबतक शहीद हुए पत्रकारों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही शहीद पत्रकार स्वर्गीय राम बच्चन पांडेय के पुत्र अशोक पांडेय को डायरी वस्त्र देकर सभी पत्रकारों द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन पत्रकार कमलेश कुमार ने किया। समारोह में अन्य लोगों के अलावा अध्यक्ष रवि कुमार, प्रोफेसर अनिल सिंह, अरुण सिंह, शशि रंजन कुमार, रामजी रंजन, रूपेश कुमार, सच्चितानंद त्रिपाठी, इरफान कुरैशी, चितरंजन कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल थे।