किसान के बेटी का नवोदय में हुआ चयन

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । क्षेत्र के दीप्ती बाल उद्यान जूनियर हाईस्कूल बिंदा सुरही की कक्षा 8 की छात्रा शालू यादव पुत्री सुनील कुमार यादव का चयन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में कक्षा 9 में प्रवेश होने पर विद्यालय परिवार की तरफ से मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की गई। सुनील यादव किसान है। प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार यादव और विद्यालय के अध्यापक शिवलाल यादव व अभिवावकों ने खुशी जताई।

Leave a Reply