नवरात्रा का पर्व हमें शक्ति और साहस का संदेश देता है हमें मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए:अविनाश आनंद

राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का किया दौरा

फारबिसगंज ।

नवरात्रा के अवसर पर राजद युवा नेता और राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया। उन्होंने कुड़वा, लक्ष्मीपुर, मुशहरी, सिमराहा, पोठिया, सिमराहा कॉलोनी, हिंगना, परवाहा, हरिपुर, ढोलबज्जा, बरदाहा, लहसनगंज, तिरस्कुण्ड, मधुबनी, रमै और खवासपुर के पंडालों में जाकर मां दुर्गा का दर्शन किया।

दौरे के दौरान, उन्होंने पूजा कमिटी के युवाओं और स्थानीय लोगों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर सभी से एकता और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने की अपील की।

मंडल अविनाश आनंद ने कहा कि नवरात्रा का पर्व हमें शक्ति और साहस का संदेश देता है, और हमें मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। उनका यह प्रयास न केवल धार्मिक उत्सव को मनाने का था, बल्कि समुदाय के बीच सहयोग और एकता को भी बढ़ावा देना था।