दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरा कलां में झोपड़ी लगाकर जीविकोपार्जन कर रहे मनोहर पटेल पुत्र स्वर्गीय जगजीवन पटेल थाना पन्नूगंज गांव में ही झोपड़ी लगाकर पंचर की दुकान खोलकर उसी में कई प्रकार का काम मेहनत मजदूरी करते हुए अपने घर का जीविकोपार्जन करते थे रोज की भांति रविवार को दिन में दुकान पर काम कर रात में दुकान बंद कर कुछ दूरी पर बने घर पर सोने के लिए चले गए रात्रि 11:30 बजे के लगभग किसी कारण झोपड़ी में आग लग गई बगल में रह रहे मोतीलाल पटेल ने दूदू कर जल रहे झोपड़ी को देखकर घबरा गए जिससे झोपड़ी मलिक मनोहर पटेल को झोपड़ी जलने की सूचना दिया गया मनोहर पटेल का घर कुछ दूरी पर होने के कारण सूचना देने पर आने में समय लगा जिससे झोपड़ी में रखे सारा सामान जनरेटर, हवाटंकी, मोटर, कट्टर, मोटरसाइकिल टीवीएस, कपड़ा सहित दुकान में बेचने वाला सभी सभी छोटा बड़ा सामान सहित ट्यूब तक लगभग लाखों रुपया से ऊपर का सामान जलकर राख हो गया गांव वालों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया जब तक आग बुझाई जाती तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था सूचना 112 डायल पर दी गई रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर चली आई आग कैसे लगा किन कारणों से लगा जानकारी किसी को नहीं हो पाया मनोहर पटेल गरीब परिवार से आते हैं अपने घर का जीविकोपार्जन चलाने के लिए रोड के किनारे झोपड़ी लगाकर दुकान खोलकर मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन घर का चलाते थे अब उनके सामने जीविकोपार्जन के लिए संकट की घड़ी आ गई है शासन स्तर से अभी तक उनको कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है मनोहर पटेल ने बताया क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दिया गया है अभी तक लेखपाल भी जांच पड़ताल करने तो दूर देखने तक नहीं आए ग्राम प्रधान व लेखपाल के द्वारा अभी तक कुछ भी जीविकोपार्जन हेतु सहायता नहीं की गई है।