शहडोल।घर पर भगवान का ध्वज लगाने से घर की सुरक्षा कवच का काम करता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर पर अपने आराध्य का ध्वज फहराना चाहिए बीके रेखा बहन
आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र गांधीनगर के द्वारा आज बडेपुरा में बीना तोमर बालवीर फौजी के यहां पर परमपिता परमात्मा का ध्वज फहराया गया जिसमें बीके रेखा बहन ने बताया है कि जिस प्रकार से हम चुनाव के समय अपने-अपने घरों में बीजेपी, कांग्रेस अन्य आदि पार्टियों के ध्वज अपने घर में लगाते हैं इस प्रकार से यह भी परमपिता परमात्मा का ध्वज है जो हमारे घर परिवार की सुरक्षा कवच का कार्य करता जिसे हम शिव बाबा या भोले बाबा का ध्वज कहते है निरंतर इस ध्वज के साथ जब वायु के द्वारा यह चारों दिशाओं में लहरता है तो सकारात्मक ऊर्जा चारों दिशाओं में फैलती है जिस प्रकार से खेती के लिए सूर्य की किरणे का होना आवश्यक है सूर्य की रोशनी का होना आवश्यक है उसी प्रकार से भगवान का ध्वज भी हमारे जीवन के लिए अत्यधिक आवश्यक है कि हम अपने-अपने घरों में भगवान के झंडे अवश्य ही लगाए आज बाजारों में अनेक प्रकार की ध्वज मिलते हैं जिन पर लिखा हुआ होता है जय श्री राम, राधे राधे, जय बजरंगबली,जय भोले बाबा इस तरह के ध्वज लगाने से हमारे घर में परिवार में सकारात्मक ऊर्जा निवास करती है और हम सब भगवान की छत्र छाया के अंदर रहते हैं ऐसा हम सब महसूस कर सकते हैं पर वह जब ही संभव है जब भगवान के प्रति हमारी आस्था विश्वास होगा वहीं उपस्थित रहे रामकुमार गुप्ता, शिक्षक वृक्ष किशोर तोमर, अक्षय तोमर, समाज सेवक मंसाराम, गायत्री तोमर कुंती तोमर रानी तोमर, गुड़िया तोमर, सुमन लक्ष्यकार,लता श्रीवास्तव आदि लोगों उपस्थित रहे