समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ सूबे में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। लेकिन अपने ही मुलाजीमो को भ्र्ष्टाचार में लिप्त होने के कारण कई योजनाओं में विफल होते नजर आ रही है। उदाहरण के रूप में भू राजस्व विभाग को लिया जा सकता है। सूबे में ज्यादा मामले तथा अपराध जमीनी विवाद को लेकर होती है। जिसको लेकर सरकार की ओर से कई योजनाएं बिहार में चलाई जा रही है। इसके बावजूद बिहार की जनता सरकार के मुलाजीमो के गलत रवैये तथा भ्र्ष्टाचार में लिप्त होने के कारण त्राहिमाम कर रही है। जब भी अंचल कार्यालय जाइये वहां राजस्व कर्मचारियों तथा अंचल अधिकारियों की शिकायतें सुनना आम बात हो गयी है। कर्मचारियों द्वारा मोटेशन की अद्दतन जानकारियां नही दी जाती है साथ ही उनके द्वारा रखे गए दलालों की ओर से खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है। लोगो का कहना है कि रिश्वत नही देने की बात करनेवालों का कोई भी काम नही होती है। जिससे स्पष्ट हो जाती है कि निचले स्तर के अधिकांश कर्मचारियों व अंचलाधिकारीयों को दलालों से मिलीभगत है। ऐसे ही मामले पटना जिले के अंचल कार्यालय से निकलकर सामने आयी है। जहां मंगलवार को जमीन मोटेशन की जानकारी लेने पहुंचे दो भाईयो को सीओ के गुर्गे ने मारपीट किया तथा दोनो भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा। लेकिन दोनों भाइयों ने हिम्मत नही हारी तथा अंचल कार्यालय पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि इस अंचल कार्यालय में बिना चढ़ावा चढ़ाये कोई काम नही होता है। यहां तक कि छोटी नजराना देने के बावजूद भी काम नहीं होता। काम के लिए मोटी रकम चढ़ावे के रूप में ली जाती है।
दरअसल पटना जिले के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित दहिया पंचायत अंतर्गत महुअरी गांव के दो सगे भाई नीतीश कुमार और राकेश कुमार विगत 6 माह पूर्व जमीन मोटेशन के लिए आवेदन किया था। जिसपर कोई काम नहीं हो रहा था। वही मंगलवार को दोनो भाइयों ने मोटेशन की अद्धतन जानकारी के लिए अंचल कार्यालय पहुंचे थे। जहां अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी के कार्यालय पहुंचे और दोनों भाईयों ने अपनी जमीन मोटेशन के लिए दिए गए आवेदन की अद्यतन जानकारी लेनी चाही। जिसपर सीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि आपका आवेदन खारिज हो गया है। आपलोग डीसीएलआर कार्यालय जा कर वहां से अनुमति ले कर आए तो काम होगा। जिसपर दोनों भाईयों ने सीओ से सवालिया लहजे में कहा कि हमलोग विगत 6 माह से दौड़ रहे है क्या हमलोग का काम नहीं होगा? इसी बात पर दोनों में काफी नोंक झोक हुई। इसी बीच सीओ एवं राजस्व कर्मचारी शंभू शंकर की दोनों भाईयों के साथ बहसा बहसी होने लगी। काफी देर तक हल्ला गुल्ला होते रहा। बात बढ़ती देख सीओ ने अंचल गार्ड को बुलाकर जबरदस्ती यहां से हटाने की आदेश दिया। दोनों भाईयों ने बताया कि हम दोनों भाईयों के साथ सीओ श्वेता कुमारी ने अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया। जिसका हमलोगो वीडियो बना रहे थे। यह देख सीओ भड़क गई। इसी दौरान अंचल गार्ड वहा पहुंचे और दोनों भाईयों के साथ धक्का – मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे। जिसका दोनों भाईयों ने काफी जोरदार विरोध किया। सीओ ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार करते हुए दो घंटे से अधिक समय तक अंचल गार्ड रूम में बंद रखा और फिर उसके पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस अंचल कार्यालय पहुंचकर दोनो भाईयों नीतीश और राकेश को गिरफ्तार करते हुए अपने साथ थाने ले गई। बाद में पुलिस ने वरीय अधिकारी के कहने पर दोनो भाइयों को रिहा किया। वही घटना के बारे में पूछी जाने पर सीओ ने कुछ भी बतलाने के बजाए मीटिंग में जाने की बात कहकर चली गयी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पालीगंज अंचल कार्यालय में कोई भी काम बिना चढ़ावा चढ़ावे नहीं होता है। चाहे वह जमीन मोटेशन की बात हो, परिमार्जन की हो या जातीय,आवासीय एवं आय बनवाने जैसे छोटा मोटा काम हो बिना नजराना दिए कोई काम नहीं होता है। भ्रष्टाचार की दलदल में फसी अंचल कार्यालय में कुछ भी बिना चढ़ावा चढ़ाये नहीं होती है। अब देखना यह है कि इस मामले की उचित जांच कर सरकार कार्यवाई करती है या मामले की रफा दफा करती है।