समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बिहार इन दिनों साइबर अपराधियों के मिली जामावड़ा बना हुआ है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं न कहीं साइबर अपराधी किसी न किसी को अपनी चुंगल में ले रहे हैं। इतना ही यह लोग आम से ख़ास लोग किसी के साथ भी अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अब इन साइबर अपराधियों से निपटने के लिए बिहार पुलिस ने बड़ा प्लान तैयार किया है। साइबर अपराधियों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के स्तर से एक माई भारत पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिसकी अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे संबंधित सभी तैयारी पूरी हो गई है। इस पर बिहार समेत अन्य सभी राज्यों में मौजूद सभी साइबर थानों और संबंधित साइबर सेल के पदाधिकारियों को जोड़ने की योजना है। राज्य के सभी साइबर थानों को इससे जोड़ा जाना है। वर्तमान में बिहार राज्य के 40 साइबर थाने हैं जिन्हें इससे जोड़ा जाना है। इसके अलावा इस पर आई 4सी (इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर) के विशेषज्ञों एवं पदाधिकारियों के साथ ही साइबर एक्सपर्ट और इससे जुड़े विभिन्न संस्थानों के अन्य युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही राज्य के साइबर थानों के अतिरिक्त आर्थिक अपराध इकाई के अंतर्गत काम करने वाली राज्य स्तरीय साइबर सेल के चुनिंदा पदाधिकारी भी इससे जुड़ेंगे। इसका मकसद साइबर सेल से जुड़े तमाम प्रमुख पदाधिकारियों, पुलिस इकाईयों, साइबर थानों और संस्थानों को जोड़कर एक समेकित नेटवर्क तैयार करना है। इसकी मदद से किसी तरह के साइबर अपराध की घटना होने पर आपसी समन्वय की बदौलत इसका निपटारा जल्द हो सकेगा। डाटाबेस तैयार हो सकेगा किसी मामले के समाधान में विशेषज्ञों का उचित मार्गदर्शन मिलेगा। सभी राज्यों का साइबर अपराध से संबंधित डाटाबेस तैयार हो सकेगा। किस इलाके में कौन से साइबर अपराधी या गैंग सक्रिय हैं, इसकी समुचित जानकारी राज्य आपस में साझा कर सकेंगे।