नाइट कैनवस क्रिकेट टूनामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

संवादाता राजा उर्फ इमरान । दैनिक समाज जागरण

चतरा/सोनभद्र रामगढ़ के सब्जी मंडी ग्राउंड में चल रहे नाइट कैनवस क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन के मुख्य अतिथि नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कीर्ति आजाद बिंद के द्वारा फीता काट कर मैच का शुरुवात किया गया साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए इसके बाद आए हुवे मुख्य अतिथियो का कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा माला पहना कर एवं बैच लगा कर उनका स्वागत किया आए हुवे सभी अतिथियों ने बारी बारी से खिलाड़ियों व दर्शकों को अपने बातों को संबोधित किया नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने बताया कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए खेल स्वस्थ के लिए बहुत ही लाभदायक है साथ ही खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी वही BCC बूढ़हर बनाम बीजरी बद्रस के बीच 10- 10 ओवर का मैच खेला गया जिसमें जिसमें BCC बुढ़हर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जिसमें बीजरी बद्रस ने बैटिंग करते हुवे 10 ओवर में 64 रन बनाकर BCC बुढहर को 65 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी BCC बुढ़हर की टीम ने 10 ओवर में 44 रन ही बना पाई जिसके जवाब में बीजरी बद्रस 20 रनो से ये मैच जीत हासिल की जिसके मेन ऑफ द मैच चंदू हुवे अतिथियों व दर्शकों से सब्जी मंडी ग्राउंड भरा रहा इस दौरान अंपायर की भूमिका में वीरध्वज,रवि केशरी,के द्वारा किया गया कमेंट्री चंदन,स्कोरर अवधेश यादव,के द्वारा निभाई इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारी अंकित सिंह राठौर,टाइगर उर्फ सरफराज, शशिकांत,वीरध्वज,विवेक शुक्ला,मुकेश,यादव,इमरान,सुग्री यादव,रोहित,शर्मा,रिंकू,मौर्या,पूर्व ब्लाक प्रमुख मानिक चंद कनौजिया, समाजसेवी विवेक प्रताप सिंह,सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply