समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। समूह सखी
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
की मजबूत कड़ी बनकर स्वयं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
उक्त बातें आज सरायकाजी स्थित काशी पति लान में आयोजित समूह सखियों के माड्यूल 01 तथा माड्यूल 2 के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपायुक्त (स्वत: रोजगार) पवन कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो सिखाया गया है उसे फिल्ड में उतारने का प्रयास करें एवं जो परिवार समूह से जुड़ने से वंचित रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता पर जोडें। साथ ही समूह सखियों को लोकोस फीडिंग तथा ऋण वापसी कराने पर साझा किया गया।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने महिलाओं को लेखांकन के महत्व, ऋण देते समय ध्यान देने बिन्दुओं,गरीबी क्या है, कारण क्या है, पञ्च सूत्र क्या है की जानकारी दी।
समापन अवसर पर कुल 69 समूह सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक रवि मिश्रा, चंदा देवी, अनुराधा भारद्वाज , बी.आर.पी. सरिता देवी तथा ए.ऍफ़.सी. इण्संडिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार उपस्थित रहे।