समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। होलिका को शान्तिपूर्ण ढंग से जलाने के पूर्व हरहुआ पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर प्रधान,समाजसेवी जनों से मिलकर अवगत करा रही है कि अपनी उपस्थिति में होलिकादहन को सम्पादित कराएं,साथ ही रंगों की होली में अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देती दिखी।
चौकी प्रभारी हरहुआ अभिषेक राय ने अवगत कराया कि चौकी क्षेत्र में 28 गाँवो में कुल 63 होलिका स्थापित है जो सभी पहले से स्थापित होते रहे हैं,किसी नए होलिका का स्थापना नहीं है। सभी स्थलों पर पुलिस बल भ्रमण कर शांतिपूर्ण वातावरण में जलाने के लिए जुटी हुई है। ग्राम प्रधान,सम्मानितजन से बराबर संवाद बनाने के लिए लगी है। किसी भी गाँव मे होलिका को लेकर कोई विवाद नहीं है।