ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण
अनपरा/ सोनभद्र। प्रदेश की सबसे बड़ी नपं अनपरा के वार्डो में कचरा का ढ़ेर लगा है। नगर वासियों के मुताबिक वार्ड 2 भगतसिंह नगर मोहल्ला डिबुलगंज और वार्ड 8 बल्लभभाई नगर व वार्ड 12 में तकरीबन एक माह से कचरा वाहन नहीं आ रही हैं, जिससे प्रतिदिन घरों से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में भर गया हैं और बदबू आ रही हैं। एक तरफ जहां केंद्र सरकार की पहल पर जगह-जगह स्वच्छ भारत अभियान चलाकर जागरूक कर रही हैं। लेकिन इसके बाद भी नगर के गली-मोहल्लों के पास कचरे के ढ़ेर देखने को मिल रहे हैं। नपं में साफ-सफाई का बहुत बुरा हाल है। नगर पंचायत तमाम दावे वादे करता हैं कि नगर स्वच्छ हैं। जमीनी हकीकत कुछ अलग बया कर रही हैं।नपं के कई वार्डो में कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। साथ ही गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। नगर पंचायत द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था पर हर महीने करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायत के वार्डो में सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है।नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करने से चारों ओर गंदगी का आलम है। साथ ही नालियों से कचरा नहीं निकालने से मोहल्ले में खुलकर सांस लेना भी दुभर हो गया है। भगतसिंह नगर वार्ड 2 एवं वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ने बताया कि करीब एक महीने से कचरा वाहन नहीं आ रही से जिसके कारण वार्डो से कचरा नहीं उठाया जा रहा हैं जिसकी लिखित शिकायत अधिशासी अधिकारी को दिया गया हैं वार्ड 8 बल्लभभाई नगर के सभासद अनिल भारती ने बताया कि कचरे वाहन का टायर फट जाने से नजदीकी एजेंसी में वाहन खड़ी हैं। ईओ से बात हुई हैं बजट नहीं होने की दशा में कचरे वाहन का टायर नहीं बदली जा रही हैं।इस पूरे मामले पर जब ईओ अनपरा से बात करने का प्रयास किया तो उनका सीयूजी नंबर इनकमिंग की व्यवस्था उपलब्ध नहीं बताया न0पं0 अध्यक्ष विश्राम प्रसाद ने फोन रिसीव नहीं किया।