पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा: प्रखंडअंतर्गत सुदूरवर्ती गांव गोतिया में मंगलवार अहले सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब अहले सुबह एक विशालकाय पेड़ अचानक एक मकान पर आ गिरा। इस घर में पार्वती देवी, उनके पति समर मेहता और उनका परिवार रहते थे। सौभाग्यवश, घटना के समय सभी सदस्य घर के बाहर थे।
सुबह करीब 6 बजे अचानक तेज़ धमाके जैसी आवाज़ के साथ पेड़ मकान पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि यह हादसा रात में नहीं हुआ, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
इस घटना में मकान को भारी क्षति पहुंची है। घर का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और अंदर रखा काफी सामान भी बर्बाद हो गया।
गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते मलबा हटाने में मदद की। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार ने कोई शिकायत या आवेदन संबंधित विभाग में दर्ज नहीं कराया था।