-गुरु पूर्णिमा विशेष
-संगीत आचार्य जया उपाध्याय ने समाज जागरण संग बांटा अनुभल
समाज जागरण
बलिया : प्राचीन काल में गुरु और शिष्य के संबंधों का आधार था गुरु का ज्ञान, मौलिकता और नैतिक बल, शिष्यों के प्रति स्नेह भाव तथा उन्हें ज्ञान बांटने का नि:स्वार्थ भाव। आज भी गुरु और शिष्य के बीच यही संबंध और भाव मूल है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संगीत आचार्य जया उपाध्याय ने सणाज जागरण संग अपना अनुभव साक्षा किया। कहा कि गुरु के प्रति पूर्ण श्रद्धा गुरु की क्षमता में पूर्ण विश्वास तथा उनके प्रति पूर्ण समर्पण एवं आज्ञाकारिता, अनुशासन शिष्य का सबसे महत्वपूर्ण गुण माना जाता है। गुरु वचनों को प्रेम पूर्वक ह्रदय में धाराण करता है वह अपने जीवन काल में सदैव सुख ही प्राप्त करता है। गुरु पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुजनों की समर्पित परंपरा है जिन्होंने कर्म, योग आधारित व्यक्तित्व विकास और प्रबुद्ध करने, बिना किसी मौद्रिक खर्चे के अपनी बुद्धिमता को साझा करने के लिए तैयार हो। कहा यह पर्व हिंदू, बौद्ध और जैन अपने आध्यात्मिक शिक्षकों /अधिनायकों के सम्मान और उन्हें अपनी कृतज्ञता दिखाने के रूप में मनाया जाता है। गुरु और शिष्य के बीच केवल शाब्दिक ज्ञान का ही आदान-प्रदान नहीं होता बल्कि गुरु अपने शिष्य के संरक्षक के रूप में भी कार्य करता है उसका उद्देश्य रहता है कि गुरु कभी उसका अहित तो सोच ही नहीं सकता। यही विश्वास गुरु के प्रति उसकी अगाध श्रद्धा और समर्पण का कारण रहा। आचार्य चाणक्य ने एक आदर्श विद्यार्थी के पांच गुण इस प्रकार बताए हैं।
“काक चेष्टा बको ध्यानम श्वान निद्रा तथैव च। अल्पाहारी गृहत्यागी विद्यार्थी पंचलक्षणम्।
कहा गुरु की महिमा अकथनीय है । बड़े-बड़े पाप का फल गुरु चुटकियों में निपटा देते हैं जिस प्रकार एक शिष्य एक सच्चे गुरु की तलाश करता है उसी प्रकार एक गुरु भी सच्चे शिष्य की तलाश करता है उस पर अपनी संपूर्ण कृपा उड़ेलना चाहता है परंतु आज के परिवेश में ऐसा सच्चा गुरु भले ही मिल जाए पर सच्चा शिष्य नहीं मिलता है । आज गुरु भी परेशान एवं भयभीत है कि अपनी संपूर्ण शिक्षा किस पर उड़ेले आखिर शिष्य भी तो ऐसा होना चाहिए जो श्रद्धा भाव से ग्रहण करें । शिष्य भी तभी तक लिपटा रह रहा है जब तक उसका स्वार्थ पूरा नहीं हो जाता। अगर गुरु की कृपा हो जाए तो ईश्वर से साक्षात्कार हो सकता है वही भाग्य भी बदल जाता है। जो श्रद्धा से गुरु आज्ञा में रहता है उसकी विद्या सार्थक हो जाती है। कर्ण, शिवाजी, स्वामी विवेकानंद जैसे महान पुरुष गुरु की कृपा से ही श्रेष्ठता को प्राप्त करते हैं।
प्रेषक— शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, बलिया
- दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 22 मई 2025। Dainik Samaj jagran pdf 25 may 2025।दैनिक समाज जागरण नोएडा से प्रकाशित अखबार जो कि भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है। समाचार पत्र ने आज दिल्ली एनसीआर मे आंधी के साथ बारिश के खबरों को अपना मुख्य खबर बनाया है। इसके अलावा चीन के द्वारा मोहम्मदन डैम पर निवेश करने की खबर को भी प्रथम पृष्ठ पर कॉलम मे प्रकाशित…
- पथ विक्रेताओं ने 15 सूत्री मांगों के साथ जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।समाज जागरण गाजियाबाद/नोएडा गाजियाबाद। पथ विक्रेताओं के साथ लगातार हो रहे शोषण और पथ विक्रेता अधिनियम के अनदेखी को लेकर पथ विक्रेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। पथ विक्रेताओं का कहना है कि जो पथ विक्रेता अधिनियम मे है नगर निगम वाले वैसा बिल्कुल नही कर रहे है। आये दिन उन वेंडरों के दुकान पर…
- दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश के साथ गिरे ओले, हवा की स्पीड80 किलोमीटर प्रतिघंटा! मेट्रो रोकी गईदिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम अचानक तेज आंधी के साथ बारिश आई. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रात 7.30 से 9.30 बजे के बीच लोगों से सतर्क रहने को कहा है. नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम ने तेजी से करवट ली. कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. पालम में…
- इलाज के लिए पैसे नहीं थे ,इसीलिए कानपुर के कैंसर रोगी ने की अस्पताल में आत्महत्या2 साल में इलाज में खर्च हो गए दो लाख से ज्यादा सुनील बाजपेईकानपुर। गरीबों के चलते कैंसर के इलाज में पैसों की बाधा ने एक युवक को अस्पताल में ही आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया ।उसने वहीं के वार्ड में मां की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वरूप नगर पुलिस ने…
- मेहरमा में प्रधानमंत्री ग्राम आवास प्लस के सर्वे की हुई जांचसमाज जागरण मनोज कुमारसाहगोड्डा मेहरमा उपायुक्त जीशान कमर द्वारा गठित जिला स्तरीय पांच सदस्यीय जांच दल ने प्रखंड के पांच पंचायतों का प्रधानमंत्री ग्राम आवास प्लस को लेकर किए गए सर्वे की जांच की। साथ ही छूटे हुए लोगों का सर्वे भी किया। इसमें सिमानपुर, छोटा बड़ा मानगढ़, माल प्रतापपुर, मधूरा तथा सुरनी पंचायत के…