शिष्यों के प्रति स्नेह भाव और उन्हें नि:स्वार्थ ज्ञान बांटना ही गुरु की महत्ता


-गुरु पूर्णिमा विशेष
-संगीत आचार्य जया उपाध्याय ने समाज जागरण संग बांटा अनुभल

समाज जागरण
बलिया : प्राचीन काल में गुरु और शिष्य के संबंधों का आधार था गुरु का ज्ञान, मौलिकता और नैतिक बल, शिष्यों के प्रति स्नेह भाव तथा उन्हें ज्ञान बांटने का नि:स्वार्थ भाव। आज भी गुरु और शिष्य के बीच यही संबंध और भाव मूल है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संगीत आचार्य जया उपाध्याय ने सणाज जागरण संग अपना अनुभव साक्षा किया। कहा कि गुरु के प्रति पूर्ण श्रद्धा गुरु की क्षमता में पूर्ण विश्वास तथा उनके प्रति पूर्ण समर्पण एवं आज्ञाकारिता, अनुशासन शिष्य का सबसे महत्वपूर्ण गुण माना जाता है। गुरु वचनों को प्रेम पूर्वक ह्रदय में धाराण करता है वह अपने जीवन काल में सदैव सुख ही प्राप्त करता है। गुरु पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुजनों की समर्पित परंपरा है जिन्होंने कर्म, योग आधारित व्यक्तित्व विकास और प्रबुद्ध करने, बिना किसी मौद्रिक खर्चे के अपनी बुद्धिमता को साझा करने के लिए तैयार हो। कहा यह पर्व हिंदू, बौद्ध और जैन अपने आध्यात्मिक शिक्षकों /अधिनायकों के सम्मान और उन्हें अपनी कृतज्ञता दिखाने के रूप में मनाया जाता है। गुरु और शिष्य के बीच केवल शाब्दिक ज्ञान का ही आदान-प्रदान नहीं होता बल्कि गुरु अपने शिष्य के संरक्षक के रूप में भी कार्य करता है उसका उद्देश्य रहता है कि गुरु कभी उसका अहित तो सोच ही नहीं सकता। यही विश्वास गुरु के प्रति उसकी अगाध श्रद्धा और समर्पण का कारण रहा। आचार्य चाणक्य ने एक आदर्श विद्यार्थी के पांच गुण इस प्रकार बताए हैं।
“काक चेष्टा बको ध्यानम श्वान निद्रा तथैव च। अल्पाहारी गृहत्यागी विद्यार्थी पंचलक्षणम्।


कहा गुरु की महिमा अकथनीय है । बड़े-बड़े पाप का फल गुरु चुटकियों में निपटा देते हैं जिस प्रकार एक शिष्य एक सच्चे गुरु की तलाश करता है उसी प्रकार एक गुरु भी सच्चे शिष्य की तलाश करता है उस पर अपनी संपूर्ण कृपा उड़ेलना चाहता है परंतु आज के परिवेश में ऐसा सच्चा गुरु भले ही मिल जाए पर सच्चा शिष्य नहीं मिलता है । आज गुरु भी परेशान एवं भयभीत है कि अपनी संपूर्ण शिक्षा किस पर उड़ेले आखिर शिष्य भी तो ऐसा होना चाहिए जो श्रद्धा भाव से ग्रहण करें । शिष्य भी तभी तक लिपटा रह रहा है जब तक उसका स्वार्थ पूरा नहीं हो जाता। अगर गुरु की कृपा हो जाए तो ईश्वर से साक्षात्कार हो सकता है वही भाग्य भी बदल जाता है। जो श्रद्धा से गुरु आज्ञा में रहता है उसकी विद्या सार्थक हो जाती है। कर्ण, शिवाजी, स्वामी विवेकानंद जैसे महान पुरुष गुरु की कृपा से ही श्रेष्ठता को प्राप्त करते हैं।

प्रेषक— शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, बलिया

  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…
  • हाजी मोहम्मद साजिद की पीडीए चौपाल मे जुट रही भारी जनता
    दैनिक समाज जागरण जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्भावित विधायक प्रत्याशी हाजी मुहम्मद साजिद लगातार क्षेत्र मे पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं।उनकी पंचायतो मे पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,महिलाएँ भारी संख्या मे एकजुट हो रहे हैं।और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी…
  • भाकियू द्वारा किसानों से एकजुट होने का किया आह्वान
    दैनिक समाज जागरणसंभल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजवीर पाल के आह्वान पर ग्राम – सुनवारी में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा संगठन विस्तार एवं किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया गया…
  • सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की हुई मौत
    दैनिक समाज जागरण राज कुमार सिंह कोचस रोहतास शनिवार को सासाराम चौसा पथ पर जलहरा स्टैंड के निकट बाइक पर बैठी शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने पिछे से जोरदार ठोकर मार दी,जिसमे घायल महिला को उपचार के लिए ले जाने के क्रम मे उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। गिरने के बाद घायल शिक्षिका…