बीआरडी पीजी कॉलेज में 50वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन संपन्न

आनंद कुमार.
समाज जागरण.

दुद्धी/ सोनभद्र। बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी में 50वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य उद्घाटन रविवार को हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रमोद कुमार पीजी कॉलेज ओबरा द्वारा फीता काटकर किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रामसेवक यादव ने किया. मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस खेल में छात्र अच्छा प्रदर्शन कर बेहतर स्थान प्राप्त करें. खेल से सदैव स्वास्थ्य एवं मानसिक रूप से विकास होता है. इसलिए खेलों में भी बेहतर रुचि रखकर प्रतिभाग करें. विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद यादव दुद्धी बार अध्यक्ष, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय आदि रहे. क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राजेश भारती, समारोहक डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विवेकानंद, डॉ. राजेश कुमार यादव,डॉ. बृजेश कुमार यादव, डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, डॉ. प्रियंका जायसवाल व कॉलेज स्टाफ सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे. खेल कार्यक्रम का संचालन डॉ. मिथिलेश गौतम ने किया।
खेल विवरण- प्रथम व द्वितीय सत्र में खेल सम्पन्न हुए। प्रतियोगिताओं में हैमर प्रक्षेप में शिवराज मिश्रा प्रथम रोहित सोनकर द्वितीय व तृतीय स्थान पुष्कर अग्रहरि रहे. 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में इंदु प्रथम खुशी बानो द्वितीय सिम्मी तृतीय, 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में मोहित कुमार प्रथम मनदीप कुमार द्वितीय अमन मिश्रा तृतीय व 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग मोहित प्रथम राजबली द्वितीय मन्नू कुमार तृतीय स्थान रहे. 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में खुशी बानो प्रथम अंशु उपाध्याय द्वितीय प्रियंका तृतीय स्थान रहे. शेष फाइनल खेल का आयोजन सोमवार को होना है।

Leave a Reply