समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । क्षेत्र के ग्राम सभा चेहरा में सोमवार को लोकजन सोशलिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, स्वास्थ्य मुद्दा उठाया।
चौपाल में लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा ने जनसमस्याओं के बाबत ग्रामीणों से जानकारी ली और कहाकि गांव में अभी भी पेयजल , शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधायें नही मिल पा रही है युवाओं के लिए खेल के मैदान की भी व्यवस्था न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने जोर देते हुए कहाकि समाज में समान शिक्षा प्रणाली पर विचार करना होगा। सरकारी व गैर सरकारी और जनप्रतिनिधियों को अपने बच्चों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने से ही समानता आएगी। किसी समाज के विकसित होने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की अहम भूमिका होती है। संचालन जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने किया।
ग्राम चौपाल के दौरान घनश्याम यादव, कपिल यादव, श्याम धनीराम, रविशंकर प्रजापति, धर्मेंद्र पटेल, सुशील यादव समेत अनेक ग्रामीण रहे।