किसानों के चेहरे पर खुशी,किसानों बैंक खाते में पहुंची सम्मान निधि की धनराशि

दानगंज- संवादाता ओंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर बिहार से किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त जारी की क्षेत्र के किसानों के बैंक खाते में 19 वीं किश्त के रूप में दो हजार रूपये की धनराशि पहुंचने से किसान गदगद नजर आये।
भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चोलापुर ब्लाक मुख्यालय पर किसानों को दिखाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसूरत यादव
ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है और किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक है बीडीओ शिवनारायण सिंह ने किसानों पीएम कुसुम योजना सी-1 की जानकारी देते हुए सौर ऊर्जा के महत्व को समझाया और सोलर सिस्टम स्थापित करने की अपील की।
कार्यक्रम में चौबेपुर, राजवाड़ी,धौरहरा,लखनपुर आदि गांव के किसानों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान बीडीओ शिवनारायण सिंह,एडीओ कृषि केशव यादव,, बीटीएम देवमणि त्रिपाठी, स्वामी शरण कुशवाहा,पंकज भास्कर,स्वाति राय,सुभाष झा,सौरभ,आरती राय,जगदीश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply