पिंडरा के वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत होकर निकाला जुलूस

अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में दिखे आक्रोशित

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम में मनमाने ढंग से किये जा रहे संशोधन के विरोध में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जुलूस के रूप एसडीएम पोर्टिको पहुचकर ज्ञापन सौंपा।
इसके पूर्व लाइब्रेरी भवन में बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बैठक आयोजित कर अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के विरोध करने की रणनीति पर विचार विमर्श करने के बाद बाँह में काली पट्टी बांधकर जुलूस के रूप में तहसील परिसर में भ्रमण किया और नायब तहसीलदार श्वेता पटेल को पत्रक सौंपा और सरकार से मांग किया कि अधिवक्ता हितों को यदि ध्यान में रखकर संशोधन नही किया गया तो अधिवक्ता अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
इस दौरान पत्रक देने वालों में बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जावेद खा, पूर्व अध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा, शिवपूजन सिंह, पंधारी यादव,चंद्रभान पटेल, अश्वनी मिश्रा, मनोज मिश्रा, सतीश पांडेय, छोटेलाल, दीपक सैनी, आशीष दुबे, रामभरत यादव, श्याम मोहन उपाध्याय, दिनेश पटेल , तेजबहादुर, विंदु सोनकर व अजय गुप्ता समेत अनेक वकील रहे।

Leave a Reply