पटना में मैरिज हॉल संचालक को गोलियों से भूना, हालत नाजुक

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ राजधानी पटना एक में सोमवार की सुबह बेउर बाइपास इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वयंवर मैरिज हॉल के संचालक संजय यादव को गोलियों से भून डाला। संजय यादव रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने तेज प्रताप नगर स्थित भवानी कमेटी हॉल के पास उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में गंभीर रूप से घायल संजय यादव को आनन-फानन में पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह भीखा चक निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र हैं। जानकारी के अनुसार अपराधियों की संख्या तीन थी और उन्होंने करीब दस राउंड फायरिंग की, जिसमें छह से सात गोलियां संजय यादव को लगीं। बदमाश पहले से संजय की रेकी कर रहे थे और मौका पाकर उन्हें धक्का देकर गिराया और फिर गोलियां बरसाईं। गोली लगते ही संजय यादव खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेउर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार सिंह भी पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।डीएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश तीन की संख्या में थे और बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी भवानी कमेटी हॉल के सामने हुई, जो स्वयंवर मैरिज हॉल से कुछ ही दूरी पर है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें।पुलिस का मानना है कि यह वारदात पूरी प्लानिंग के तहत की गई है। बदमाशों को संजय यादव की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी स्थानीय लोगों के अनुसार, संजय यादव एक मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और उनकी किसी से दुश्मनी की कोई जानकारी नहीं है, जिससे घटना और भी रहस्यमय बन जाती है।थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि फिलहाल अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है।

Leave a Reply