सड़क पर लग रही मांस मछली की दुकानें, आवागमन में हो रही परेशानी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर शहर में मीट-मछली की दुकानें मुख्य मुख्य सड़क पर ही लगने लगी हैं. इसके कारण सुबह और शाम में सड़क पर काफी भीड़ जमा हो जा रही है. इसके कारण सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ मछली दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही मांस मछली और मुर्गा मांस की दुकानें लगा दी जा रही है, जहां मांस मछली खरीदने वाले लोगों की काफी भीड़ लगी रह रही है. एक और, वाहन पार्किंग की कोई जगह नहीं है। सड़क पर ही बाइक एवं अन्य वाहन लगा दिये जाते हैं, वहीं दूसरी और सड़क पर ही मांस,मछली और मुर्गा की दुकानों को लगा दिये जाने के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो जा रही है । वहीं नबीनगर से औरंगाबाद की ओर जाने वाली बस और टेंपू का ठहराव वही पर होने के कारण दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है।दूसरी ओर आने जाने वाले राहगीरों और यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता हैं। हालांकि नगर पंचायत द्वारा अनुग्रह स्टेडियम के सामने-मछली मार्केट का निर्माण कराया गया है पर उस स्थल पर मिट मछली की दुकान न लगकर सड़क के किनारे लगती है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों एवं दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।वही दुकानदारों का कहना है कि निर्माण कराया गया मछली मार्केट न तो सुविधा जनक है और न ही पर्याप्त है

Leave a Reply