अनूपपुर।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाए जा रहे हमारा संविधान, हमारा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी 2025 को अनूपपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के उपस्थिति में संगोष्ठी एवं बैठक के रूप किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम
निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामदास पुरी पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम आधा राम वैश्य जिले के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार लक्ष्मी चौधरी गुंजन साहू उपस्थित रहे। हमारा संविधान हमारा अभिमान को लेकर निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संविधान के रचयिता बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर प्रकाश डाला और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया पुरी ने कहा की कांग्रेस देश के अंदर झूठी अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस ने हमेशा संविधान का दुरुपयोग किया हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी संविधान का पालन करते हुए देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य कर रही है लेकिन कांग्रेसी दुष्प्रचार कर जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसको हमें दूर करने की आवश्यकता है इसके लिए हम सबको समाज के बीच जाने की आवश्यकता है।
हमारा संविधान हमारा अभिमान कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 25 जनवरी तक यह अभियान चलेगा प्रत्येक मंडल में संगोष्ठी के माध्यम से हमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बीच पहुंचना है और बताना है कि भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रही है संविधान की रक्षा और बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति पार्टी की क्या सोच है यह बताने का समय आ गया है क्योंकि विरोधी राजनीतिक दालों के द्वारा गलत एवं भ्रामक प्रचार प्रसार कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है जिन राजनीतिक दलों ने कभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अच्छी सोच नहीं रखी और ना ही उनके द्वारा बनाए गए संविधान के प्रति काम किया आज वही लोग भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाकर अपनी स्वार्थ सिद्धि करना चाहते हैं।
हीरा सिंह श्याम ने कहा यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर पार्टी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का पालन करना है इसके साथ ही देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन’ की बात को भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन करना है आयोजित संगोष्ठी एवं बैठक में अपेक्षित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे