जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण की बैठक सम्पन्न

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
दिनांक 15 फरवरी 2025 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कल देर सायंकाल जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण वर्ष 2025-26 के लिये जनपद के समस्त कार्यदायी विभागों को आवंटित लक्ष्य के सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2025-26 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये स्थल चयन का कार्य कराकर वृक्षारोपण से पूर्व कार्य यथा अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कराकर सूचना डीएफओ को उपलब्ध करा दें। उन्होने निर्देशित किया कि वर्ष 2024 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों में से बड़े बड़े पौधों को चिन्हित कर क्षतिग्रस्त पौधों को हटाते हुये नये पौधों का रोपण कराया जाये तथा जहां पौधे सुख गये है वहां पर वृक्षारोपण अवश्य करायें। इसी प्रकार बैठक में वेटलैण्ड समितियों के गठन एवं ग्रामीण व शहरी, तालाब, स्थानीय नदी के किनारों को चिन्हित कर उनको सुरक्षित एवं संरक्षित करने के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सकरनी नदी के दोनो किनारों पर पारिस्थिकी तंत्र का अध्ययन कराकर स्थानीय प्रजाति के बांसों का रोपण करने हेतु निर्देश दिये गये। कछुओं के संरक्षण हेतु चिनौरा ग्रामसभा में स्थायी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जिला गंगा समिति की बैठक में नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने, नदी का विकास, वनीकरण, जनजागरूकता कार्यक्रम, गंगा ग्राम, सीवेज उपचार अवसंरचना विकास, गंगा ग्राम, जैव विविधता आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर, जेआरएफ डा0 लक्ष्मीकान्त त्रिवेदी, जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव, टेक्सोनामिस्ट रूपेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य रोशन लाल ऊमरवैश्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply