होली व जुम्मे की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

( शांति व भाईचारे के साथ मनाए होली का त्यौहार – सीओ रणधीर मिश्रा )

संवाददाता राजा उर्फ़ इमरान।
दैनिक समाज जागरण

पन्नूगंज/ सोनभद्र। आगामी त्यौहार होली व जुमा के मद्देनजर बुधवार को पन्नूगंज थाना परिसर बुधवार को होली पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सीओ रणधीर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में रामगढ़ मस्जिद के सदर अकबर अंसारी, मुजफ्फर, अलहम, तेजू, जहांगीर खान, जूमें की नमाज समय से कराने को लेकर अवगत कराया वही रामगढ़ के व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश केशरी, दुर्गेश केशरी,अन्य लोगों ने भी अपनी जानकारी साझा किया सीओ, रणधीर मिश्रा ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर शांति पूर्वक व्यवस्थित तरीके से त्योहार समय से मनाई जाए। एक दूसरे के सहयोग से त्योहार मनाए 12,30 होली मनाए और दो बजे से नमाज अदा की जाएगी सामाजिक स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल मौजूद रहेगी।