समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी नोडल अफसर विजय किरण आनन्द ने आज रविवार को हरहुआ ब्लाक के चौका ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव कृष्णापुर जल योजना का जमीनी निरीक्षण किया।
जल निगम केउच्चाधिकारियों व एल एंड टी के असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन मैनेजर सहित ब्लाक अधिकारी, प्रधान प्रतिनिधि संग कृष्णापुर गाँव पहुँचकर ग्रामीणों से जानकारी ली। असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन अधिकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में 375 कनेक्शन की जानकारी दी। नल खोलकर पानी के प्रेशर को देखने के बाद राजभर व पटेल बस्ती के सुशीला व प्रभावती से पानी की आपूर्ति की जानकारी ली और कम प्रेसर आने की जानकारी दी। स्वयं नल खोलकर पानी का प्रेसर देखा। वहीं अधिकारियों ने अवगत कराया कि दो घण्टे सुबह शाम पानी आपूर्ति की जा रही है। एक माह से टँकी द्वारा आपूर्ति की जा रही है । ऑपरेटर अजय पटेल से तकनीकी पूछताछ किया तो न होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को ट्रेनिग दिए जाने और पूरे प्रेसर के साथ शुद्ध पेयजल आपूर्ति किये जाने का कड़ा निर्देश दिया।अधिक से अधिक घरों को कनेक्शन दिया जाय। किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।यदि किसी स्तर पर शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाहीं तय है।
निरीक्षण के दौरान जलनिगम के अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी, नवीन त्रिपाठी, शत्रुघ्न कुमार, सद्दाम हुसैन अंसारी,बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा,एल एंड टी के असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन मैनेजर सत्यजीत नायक,प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह ग्रामीण मौजूद रहे।