भाकपा माले विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी का एकदिवसीय सम्मेलन संपन्न

घनश्याम पाठक बनें प्रखंड कमेटी के सचिव

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी का एकदिवसीय सम्मेलन किया गया । पर्यवेक्षक के बतौर जिला कमेटी सदस्य सविता सिंह ने तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण कर पुराने कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का निर्माण कराया जिसमें 25 सदस्य कमेटी का निर्माण हुआ । साथ ही प्रखंड सचिव के रूप में सर्वसम्मति से घनश्याम पाठक को चुना गया इस सम्मेलन में मुख्य रूप से केंद्रीय कमेटी सदस्य आर डी मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि भाकपा माले संघर्षों की पार्टी रही है और अपने संघर्ष को जीवंत बनाने के लिए लगातार गरीब गुरुओं की आवाज सड़क से सदन तक उठाने का काम किया है अभी हाल के दिनों में भाजपा के नेता हर जगह महंगाई और बेरोजगारी से युवाओं को त्रस्त करके रखे हैं और खुद अपनी पीठ अपनी थपथपाने का काम करते हैं भाकपा माले ही एक ऐसी क्रांतिकारी संगठन है जो मुखर होकर प्रतिवाद करने का साहस रखती है सम्मेलन में जिला सचिव पच्चू राणा एवं अशोक गुप्ता ने भी अपने विचार रखें सम्मेलन को जिला परिषद सदस्य शेख तैयब ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि विष्णुगढ़ भाकपा माले का पुराना संघर्ष का धरती रहा है यहां कमेटी कभी भी कमजोर नहीं होगा आम अवाम की लड़ाई और बेहतर तरीके से चले इसके लिए नई प्रखंड कमेटी को जिम्मेदारी दिया गया है जिसे सभी मिलकर चलाएंगे प्रखंड कमेटी में जिला कमेटी के साथियों के अलावे जानकी शर्मा भोला प्रसाद सिंह ताज अंसारी रामेश्वर दास दुलारचंद प्रसाद साव वासुदेव प्रसाद मंडल उपेंद्र मनी नेमचंद साव सीताराम यादव महेश यादव जयचंद रविदास के अलावे 25 सदस्य प्रखंड कमेटी का निर्माण किया गया और पूर्व में कमेटी के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा तमाम सदस्यों ने रखते हुए पार्टी के विचारधाराओं को आगे बढ़ाने के लिए नए सदस्यों का भरती करण पुराने सदस्यों का नवीनीकरण का लेखा-जोखा रखा साथ ही सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पर्यवेक्षक ने संगठन को बेहतर चलाने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव किया।

Leave a Reply