प्रशिक्षण ही वर्षभर के कार्य का आधार
दैनिक समाज जागरण/ संवाददाता अरुण पांडेय गुरूजी।
घोरावल/ सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक पुनर्रचना व व्यक्ति निर्माण के माध्यम से अपने लक्ष्य राष्ट्रीय पुननिर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अपने कार्य प्रभावी व परिणामकारी बना सकें, इस उद्देश्य को लेकर समय-समय पर विभिन्न स्तर पर बैठक एवं प्रवास, अभ्यास वर्ग की व्यवस्था विकसित हुयी है। इसी क्रम में अभाविप सोनभद्र जिला के घोरावल तहसील का तहसील अभ्यास वर्ग दिनांक 09 मई 2025 को स्वामी विवेकानन्द धर्मशाला घोरावल सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। इस तहसील अभ्यास वर्ग में चार नगरों के 18 शैक्षिक संस्थानों के इकाई के 100 विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं अभाविप के रचनात्मक, संगठनात्मक एवं कार्यक्रमात्मक जानकारी से रुबरु हुए। जिला में वर्ष भर कार्य करने की पूर्ण कार्य पद्धति एवं भूमिका बनाई गई। अभ्यास वर्ग में कुल 05 सत्रों का आयोजन हुआ जिनमें सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति, संपर्क संवाद प्रवास, परिसर कार्य, आयाम कार्य एवं गतिविधि, विमर्श निर्माण एवं अंत में समारोप सत्र का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने प्रत्येक विषयों पर उद्बोधन एवं प्रमुख जानकारी प्राप्त की। मुख्य वक्ता के रूप में श्री अमित देव पांडेय, जी एवं प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत जनजाति कार्य संयोजक श्री मनमोहन निषाद जी रहें। अभ्यास वर्ग में विशेष रूप से प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह, जिला संयोजक मृगांक दुबे उपस्थित रहें । सत्र समाप्ति पर तहसील प्रमुख डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं तहसील संयोजक ललितेश मिश्रा, सह संयोजक अभय सिंह,नगर मंत्री रणजीत पटेल, नगर सहमंत्री, अनमोल केशरी, कुशाग्र दुबे, अभय शुक्ला, सुधांशु सिंह, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।