कानपुर में रफ्तार से जारी मौत का सिलसिला ,ट्रक ने ली फेरी वाले छात्र की जान

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां तेज रफ्तार से वाहन चलाने की आदत के फलस्वरूप लोगों की असमय मौत का सिलसिला लगातार जारी है ,जिसके क्रम में कपड़ों की फेरी लगाकर परिवार का गुजारा करने वाले एक छात्र की भी जान चली गई। यह घटना सचेंडी थाना क्षेत्र में हुई । इस घटना में बाइक पर बैठा उसका चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया है। इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी केमुताबिक कला पुखरांया कानपुर देहात मूल निवासी विनोद कुमार कपड़े की फेरी लगाता है। यहां पर वो बर्रा में रह रहे हैं। विनोद कुमार के मुताबिक, उनके भाई का बेटा पीयूष कुमार (16) आया हुआ था। उसी को लेकर बेटा लकी गौतम (18) मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहा था।
विनोद कुमार ने बताया कि दोनों कपड़ों के बंडल भी लिए हुए थे। पिता विनोद कुमार के मुताबिक, वो पहले निकल गए थे और उन्होंने दोनों बच्चों को बंडल लाने के लिए कहा था। दोनों बाइक से निकले। चकरपुर मंडी के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। वहीं आगे एक ट्रक चल रहा था। बाइक लेकर बेटा ट्रक के नीचे आ गया और ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। जिसके कारण बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं भतीजा पीयूष चुटहिल हुआ है। घटना में पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply