महाकुंभ के यात्रियों को 15वे दिन भी चलती रही यात्री सेवा केंद्र

यात्रियों को प्राथमिक उपचार के साथ परोसा गया भोजन, कराया जलपान

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते व यात्री को परेशानी को दूर करने के लिए पिंडरा विधायक द्वारा खुले यात्री सेवा केंद्र से 15वे दिन भी लगातार सेवा चलती रही। गुरुवार को भी युवा भाजपा नेता मनीष चौबे के नेतृत्व में कुम्भ यात्रियों को खाना परोसा गया।
‘यात्री सेवा केंद्र’ रघुनाथपुर में पहुचे लोगों ने ‘सेवा परमो धर्मः’ और ‘अतिथि देवो भव’ की भावना को साकार करते हुए हजारों श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को भोजन व जलपान वितरित किया और उनकी कुशलक्षेम जानी।
बताते चलें कि उक्त यात्री सेवा केंद्र पर प्राथमिक उपचार के साथ सोने के लिए चारपाई और यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। यह केंद्र यात्रियों के आवागमन तक चलता रहेगा।
भंडारे और सेवा कार्य के दौरान भाजपा के डॉ जेपी दूबे ,पवन सिंह, फौजदार शर्मा, संदीप सिंह, प्रवेश दूबे ,मनीष पाठक , हौसिला मिश्रा, दुर्गेश सिंह, आशीष सिंह , अरविंद मिश्रा ,राकेश तिवारी , सुनील दत्त , अशोक गौतम ,अतुल दुबे समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply