होली व ईद की त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न.

शांति व भाईचारे के साथ मनाऐं होली का त्यौहार- जिलाधिकारी.

आनंद कुमार.
समाज जागरण.

दुद्धी/ सोनभद्र। महिला थाना परिसर में सोमवार को होली पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैयालाल अग्रहरि सुरेन्द्र अग्रहरि, दिलीप पांडेय ने होली के पर्व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर अपनी समय सारिणी के साथ अवगत कराया. वहीं मुस्लिम कमेटी के सदर कल्लन ख़ाँ सहित अन्य लोगों ने अपनी सभी जानकारी साझा किया. जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर शांति पूर्वक व व्यवस्थित तरीके से त्योहार समय से मनाई जाए. एक दूसरे के सहयोग से त्योहार मनाएं. एक बजे तक रंग खेलेंगे. 2 बजे से नमाज अदा की जाएगी. त्योहार को आगे पीछे समय कर के एक अच्छे उद्देश्य के साथ त्योहार मनाएंगे. सामाजिक स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. बिजली, पानी, मेडिकल की व्यवस्था भरपूर सहयोग किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने कहा कि माहौल खराब करने वाले लोगों पर पुलिस की निगरानी रहेगी. समय के साथ संयम से होली का पर्व मनाएं. युवावों पर कंट्रोल रहे. सोसल मीडिया पर ध्यान रखा जा रहा है.डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर कार्यवाही की जाएगी. सौहार्द बिगाड़ने वाले रडार पर हैं.आपराधिक रिकार्ड वाले चिन्हित लोगों पर पाबंद की गई है. इस अवसर पर एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, सीओ प्रदीप सिंह चन्देल, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष सन्तु सरोज, चेयरमैन कमलेश मोहन, पंकज जायसवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, बृजेश कुशवाहा, निरंजन जायसवाल, अभिनय जायसवाल, त्रिभुवन यादव, शिवकुमार यादव सहित नगर के सभी सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply