समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के एक नाबालिक को सोशल मीडिया के द्वारा सम्पर्क में आने के बाद बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक के साथ नाबालिग को बरामद कर किया।
थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन पूर्व घर से बाजार के लिए निकली नाबालिक रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। पिता के तहरीर पर पुलिस ने धारा 137 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। उसी क्रम में सोमवार को विमल बिंद पुत्र उमाशंकर बिंद निवासी बाबूगंज, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज वर्ष को मुखबिर की सूचना पर चादमारी अण्डर पास से गिरफ्तार कर अपहृता पीड़िता को बरामद किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त विमल बिंद ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उसके पिता उसकी शादी के लिए लड़का तलाश रहे थे । जिसकी जानकारी होने पर वह नाबालिग के साथ भाग गया । आज उनका दुर्गा मंदिर पलही पट्टी भटौली में विवाह करने की योजना थी, कि पुलिस ने पकड़ लिया ।